Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

दो दिन की तेजी के बाद सोने और चांदी के गिरे दाम,


नई दिल्‍ली, । सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में सोमवार को सोने की कीमत 365 रुपये गिरकर 51,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के साथ ही डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण ऐसा हुआ।

पिछले कारोबार में सोना का भाव 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 1,027 रुपये की गिरावट के साथ 55,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में चांदी का भाव 56,328 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। डालर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर सबसे निचले स्तर 80.15 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,721 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और फेडरल रिजर्व की ओर से फैसले की आशंका के दबाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।