उंज। जिले में भले ही पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता प्राप्त कर लेती है। लेकिन जिले में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग त्रस्त है। पुलिस के गस्त के बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देते है और पुलिस देखते ही रह जाती है। चोरी की घटनाओं से लोगो में काफी नाराजगी है। एक ऐसी ही घटना वृहस्पतिवार की रात को ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन में हुई जहां पर चोरों ने गहना बर्तन और नकद समेत लाखों का माल पार कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गये। मालूम हो कि नवधन निवासी जयप्रकाश उपाध्याय और ओम प्रकाश उपाध्याय के यहां वृहस्पतिवार की रात में बच्चन उपाध्याय के दरवाजा का ताला तोड़कर जयप्रकाश और ओमप्रकाश के दरवाजे की कुंडी काटकर घर में रखा गहनाए बर्तन और नकद पर हाथ साफ कर दिये। पीडित जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 5० ग्राम सोने के गहने 5०० ग्राम चांदी के गहने 13 पीतल के बडे बडे बर्तन तथा 9० हजार रूपये चोरों ने चोरी किया। पीडित ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और घटनास्थल की फोटोग्राफी की। पीडि़त ने ऊंज थाने में शिकायत करके चोरी हुए सामान की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।