पटना

नालंदा और मधुबनी में शिक्षक बहाली की होगी जांच


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। नालंदा और मधुबनी जिले के तीन प्रखंडों में प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच होगी। काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों एवं नियोजन इकाइयों द्वारा तैयार मेधा सूची की जांच के क्रम में नालंदा जिले के नगरनौसा एवं थरथरी प्रखंड में अनियमितता सामने आयी है। ऐसे ही मामले मधुबनी प्रखंड से भी सामने आये हैं। दोनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों के मेधा अंक बीस फीसदी बढ़ाने और फर्जी प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों के चयन के मामले सामने आये हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रखंडों में गत 10 अगस्त को हुई काउंसलिंग को रद्द कर दिया था। इस मामले में नालंदा के सभी 19 प्रखंडों की नियोजन इकाईयों द्वारा तैयार मेधा सूची, काउंसलिंग और चयन सूची की जांच का आदेश दिया गया है।