नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक LNG फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘LNG, CNG और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिलेगी, जिसको लेकर अब लोगों में गुस्सा भी बढ़ रहा है. इथेनॉल का इस्तेमाल करने से पेट्रोल के मुकाबले कम से कम 20 रुपये प्रति लीटर बचाया जा सकता है.’
LNG के इस्तेमाल पर ज़ोर
गडकरी ने कहा कि उन्होंने सरकार से पेट्रोलियम और नैचुरल गैस सेक्टर में निजीकरण की मांग की है. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अलावा प्राइवेट कंपनियों को भी बातचीत के लिए बुलाया है. हम लोग LNG का आयात भी कर सकते हैं. देश में स्वच्छ ईंधन की काफी ज्यादा मांग है. पूरी दुनिया में इन दिनों LNG की मांग बढ़ रही है.’