News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नितिन गडकरी बोले- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग हो रहे हैं परेशान, बताया यह समाधान


नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने माना है कि लोग पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते परेशान हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के चलते अब लोगों को दूसरे ईंधन का इस्तेमाल करना चाहिए. गडकरी ने विकल्प के तौर पर इथेनॉल, LNG और CNG का नाम भी सुझाया. बता दें कि देशभर में इन दिनों पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर सौ रुपये को पार कर गई है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने कीमतें कम करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक LNG फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘LNG, CNG और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिलेगी, जिसको लेकर अब लोगों में गुस्सा भी बढ़ रहा है. इथेनॉल का इस्तेमाल करने से पेट्रोल के मुकाबले कम से कम 20 रुपये प्रति लीटर बचाया जा सकता है.’

LNG के इस्तेमाल पर ज़ोर
गडकरी ने कहा कि उन्होंने सरकार से पेट्रोलियम और नैचुरल गैस सेक्टर में निजीकरण की मांग की है. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अलावा प्राइवेट कंपनियों को भी बातचीत के लिए बुलाया है. हम लोग LNG का आयात भी कर सकते हैं. देश में स्वच्छ ईंधन की काफी ज्यादा मांग है. पूरी दुनिया में इन दिनों LNG की मांग बढ़ रही है.’