News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान

राजस्थान : आकाशीय बिजली गिरने से 9 बच्चों समेत 22 की मौत,


  • जयपुर,। राजस्थान कई हिस्सा में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। हाल ही जयपुर, कोटा व भरतपुर समेत कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 9 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई है।

आमेर वॉच टावर पर गिरी आकाशीय बिजली

जयपुर में आमेर महल के पास वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि कोटा के सांगोद स्थित ​गरड़ा गांव में रविवार दोपहर को बकरियां चराते दो सगे भाई 13 वर्षीय अखराज व 16 वर्षीय विक्रम पर आकाशीय बिजली गिर गई। इनके साथ ही 16 वर्षीय उर्जन, 10 वर्षीय राधे व 30 वर्षीय मानसिंह की भी मौत हुई है।

यहां भी सगे भाइयों की मौत

इधर, भरतपुर के बाड़ी गांव में दो सगे भाई विपिन व भोलू और उनके गांव का ही लवकुश तथा झालावाड़ में एक बच्चे, बारां के केलवाड़ा में 19 वर्षीय दीपक, चाकसू में 12 वर्षीय गोलू, सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में पिंटू की आकाशीय बिजली की वजह से मौत हुई।

पीएमओ ने मदद की घोषणा

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई। घायलों को 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।