नई दिल्ली, : भारतीय सूचकांक 1 नवंबर को तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363.80 अंक या 0.60% बढ़कर 61,110.39 पर और निफ्टी 99.50 अंक या 0.55% ऊपर 18,111.70 पर था। शुरुआती कारोबार में लगभग 1319 शेयरों में तेजी आई, 584 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 18,160 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। सोमवार को अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स लाभ में थे, जबकि टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई। बेंचमार्क इंडेक्स इस सेशन में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
भारतीय रुपया 82.77 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 82.74 प्रति डॉलर पर खुला। रिजर्व बैंक आज डिजिटल रुपये का पहला पायलट शुरू करेगा। आरबीआई ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक एक महीने के भीतर ग्राहकों और व्यापारियों के के सीमित उपयोग के लिए भी परीक्षण शुरू करेगा।