Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ हुआ अन्याय, इतिहास में जो जगह मिलनी थी वो नहीं मिली: अमित शाह


  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप से अंडमान-निकोबार के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ अंडमान-निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल डी. के. जोशी (रिटायर्ड) भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा, आज यहां 14 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिसकी कुल कीमत 299 करोड़ रुपये है. 12 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसकी लागत 643 करोड़ रुपये है. अंडमान के छोटे से द्वीप के अंदर लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को शुरू कर रहे हैं.

गृह मंत्री ने कहा, ‘वर्षों तक कई नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई. लेकिन अब उन्हें इतिहास में उचित स्थान देने का समय आ गया है. अपने प्राणों की आहुति देने वालों को इतिहास में जगह मिलनी चाहिए. इसलिए हमने इस द्वीप का नाम नेताजी के नाम पर रखा है.’ उन्होंने कहा, ‘इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहे हैं. जब हम नेताजी (Netaji Subhash Chandra Bose) के जीवन को देखते हैं तो हमें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है. वह जिस स्थान के हकदार थे, वह इतिहास में उन्हें नहीं दिया गया.’