Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के YouTuber Karl Rock के India में प्रवेश पर Ban, नियमों का किया था Violation


  • नई दिल्ली: वीजा नियमों का उल्‍लंघन करने के चलते भारत (India) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के यूट्यूबर (YouTuber) कार्ल एडवर्ड राइस (कार्ल रॉक के नाम से मशहूर) पर देश में एंट्री करने पर बैन लगा दिया है. कार्ल रॉक (Karl Rock) को देश में सीएए (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शनों में भाग लेने और अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे वीजा उल्लंघनों के चलते ब्लैकलिस्ट किया गया है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि वह एक ‘आदतन अपराधी’ हैं और पहले कई बार वह भारत में नागालैंड और जम्मू-कश्मीर जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में बिना अनुमति के गए हैं और वहां जाकर वीडियो (Video) बनाए हैं, जबकि इन क्षेत्रों में विदेशियों के बिना परमिट के जाने पर प्रतिबंध है. कार्ल के पास पहले टूरिस्‍ट वीजा था, लेकिन भारतीय नागरिक से शादी करने के बाद इसे X2 वीजा में बदल दिया गया था. X2 वीजा के तहत विदेशी नागरिकों को व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने बिना अनुमति के भारत में YouTube के लिए कंटेंट बनाया और इससे पैसे कमाए.