पटना

पटना: अब जूता-मोजा में दे सकेंगे इंटर की परीक्षा


परीक्षा देने-लेनेवालों के लिए मास्क अनिवार्य

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। इंटरमीडिएट की परीक्षा जूता-मोजा पहन कर परीक्षार्थी दे सकेंगे। कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक फरवरी से 13 फरवरी तक होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा में परीक्षा देने अनुमति दे दी है।

इससे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिल गयी है। परीक्षार्थी अब जूता-मोजा में परीक्षा-कक्ष में न केवल प्रवेश करेंगे, अपितु पूरी परीक्षा देंगे। आपको बता दूं कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पर पाबंदी है।

इधर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के साथ ही परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। खासकर परीक्षार्थी मास्क लगा कर तथा हाथ सेनेटाइज कर ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे। परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध करा परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जायेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश एवं बाहर निकलते समय शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक होगा।

परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के पहले परीक्षा केंद्र को सैनिटाईज करने तथा परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय दोनों हाथ सैनिटाईज करने की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। यत्र-तत्र थूकने एवं गंदगी फैलाने पर सख्त पाबंदी होगी।

खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना जरूरी होगा। परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी, शिक्षक-कर्मचारी समय-समय पर अपने हाथ सैनिटाईज करते रहेंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों के राइटर के लिए भी मास्क अनिवार्य होगा।