पटना (आससे)। कोरोना काल में सभी निजी स्कूल बंद रहे, लकिन निजी स्कूल संचालक अब अभिभावकों से फीस वसूल रहे है। इसी के विरोध में ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के बैनर तले शनिवार को हनुमान मंदिर में के पास जूता पॉलिस किया गया। इससे पहले राकेश रॉय ने कहा कि विगत चार महीनों से लड़ाई जारी है। हमारे पास रोड मैप है कि कैसे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने कई मांगों अभिभावकों के हित में रखे, जिनमें कोरोना अवधि का सभी निजी स्कूलों का सभी विद्यार्थियों का सभी प्रकार का स्कूल फीस माफ हो, सभी निजी स्कूलों में बपीएल क्षेणी के छात्रों का २५ प्रतिशत नामांकन व्यवहारिक रूप से लागू हो, सभी स्कूलों में समान शिक्षा नीति लागू करने के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू की जाए, निजी स्कूलों में एक कमिटी का गठन किया जाए, ताकि अभिभावक संगठन में शामिल हो, शिक्षा विभाग में भष्ट्राचार नियंत्रण और मनमानी रोकने हेतु सुधारात्मक उपाय के लिए शिक्षा नियामक आयेाग का गठन हो।
जूता पॉलिस में अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार, हैदर अली, विजय कुमार, चंद्रशेखर आजाद, अनिल मौर्य, अमित कुमार, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।