पटना

पटना: एनसीसी को ‘इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स’ में शामिल करने का प्रस्ताव


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान के समक्ष मंगलवार को राजभवन में एनसीसी के बिहार-झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इद्राबालन ने एनसीसी को राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम’ में बतौर इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल किये जाने पर विचार करने हेतु एक पावर प्रेजेंटेशन दिया।

राज्यपाल श्री चौहान ने इस कोर्स को रोजगारपरक बनाये जाने का सुझाव देते हुए इससे संबंधित यूजीसी के प्रावधानों आदि पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए एनसीसी के अधिकारियों को ठोस, सुचिंतित एवं व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

श्री इद्राबालन ने अपने प्रेजेंटेशन एनसीसी कोर्स के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दिनेश राणा एवं ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार सहित राज्यपाल सचिवालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।