पटना (आससे)। शनिवार होने के कारण हनुमान जी का दर्शन पूजन अर्पण करके उनसे बल, विक्रम की कृपा लेकर नववर्ष आरंभ करनेवाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा दर्शनीय रही महावीर मंदिर पटना में प्रात: ६ बजे से मंदिर के गर्भगृह से बाहर तक लगी कतार जीपीओ गोलंबर के पास पहुंच चुकी थी।
मौसम के सबसे सर्द सुबह में घंटों कतारबद्ध होकर लोगों ने हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन अप्रण किया और अपनी मनोकामना पूर्ति का वरदान मांगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी र्थी। निजी सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं को कोविड अनुदेश का पालन करने में सहयोग कर रहे थे।
इस अवसर पर हनुमान जी का विशेष पुष्प शृंगार किया गया। प्रात:काल से आरंभ होकर देर शाम तक हनुमान जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाकर नववर्ष आरंभ करते रहे। नववर्ष के प्रथम दिन ११ हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई। लगभग दो लाख भक्तों ने नववर्ष के प्रथम दिन हनुमान जी के दरबार में आकर नववर्ष आरंभ किया। आचार्य किशोर कुणाल के मार्गदर्शन में नववर्ष दिवस पर दर्शन पूजन अर्पण की व्यवस्था की गयी।