पटना

पटना में मिले 1848 कोरोना मरीज


पटना (आससे)। बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 12,795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पिछले 24 घंटे में 98 हजार 763 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12.95 फीसदी हो गई। वहीं, एक दिन पूर्व मिले 12,359 नए संक्रमितों की तुलना में राज्य में 436 अधिक नए संक्रमित मिले। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में 3.40 फीसदी की वृद्धि नए संक्रमितों में हुई।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पटना में सर्वाधिक 1848 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि गया में 1340, भागलपुर में 681, औरंगाबाद में 682 और बेगूसराय में 525 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल पांच जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में 438 और मुजफ्फरपुर में 472 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्ध बेड्स की जानकारी ऑनलाइन रविवार देर रात से शुरू होगी। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिंक की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमलोगों को दी जाएगी।

एनएमसीएच में 11 संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम

पटना सिटी (आससे)। कोबिड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में रविवार को 11 संक्रमित मरीजों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया साथ ही लगातार 14 दिनों में 134 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुयी है उसमें बजरंगपुर पटना सिटी के सोहन राय के भर्त्ती 16 अप्रैल से 55 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, बाला टोला कोठिया जहानाबाद के राम प्रवेश यादव के भर्त्ती 17 अप्रैल से 42 वर्षीय पुत्र ह्दय यादव, ब्रहमपुरा पटना के सुरज प्रसाद केसरी के भर्त्ती 21 अप्रैल से 40 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार केसरी, बेउर पटना के स्व रामाशीष प्रसाद के भर्त्ती-21 अप्रैल से 61 वर्षीय पुत्र डॉ कमलेश प्रसाद, राजभवन पटना के कृष्णा पासवान के भर्त्ती 21 अप्रैल से 60 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान, अनिशाबाद पटना के स्व-रामप्रवेश साह के भर्त्ती-22 अप्रैल से 60 वर्षीय पुत्र ललन प्रसाद,नूतन बाजार बक्सर के विजय कुमार की भर्त्ती-23 अप्रैल से 36 वर्षीय पत्नी राधा देवी, अनिशाबाद पटना के मेंहदी अली के भर्त्ती-24 अप्रैल से 69 वर्षीय पुत्र जावेद मेंहदी,अशोक नगर रोड़-11 पटना के स्व विशेश्वर चौधरी के भर्त्ती-24 अप्रैल से 75 वर्षीय पुत्र एसबी चौधरी, केला विधा पटना के सुखदेव पासवान के भर्त्ती-25 अप्रैल से 52 वर्षीय वालेश्वर पासवान, पटेल नगर पटना के अमर नाथ झा के भर्त्ती-25 अप्रैल से 55 वर्षीय पत्नी रेखा झा शामिल हैं।

अधीक्षक ने बताया कि सभी लाशों को भारत सरकार व डब्लू-एच-ओ के दिशा-निर्देश पर बॉडी को सैनेटाईज कर सरकार के तरफ से उपलब्ध प्लास्टिक कंवर में डालकर बिना परिजन के स्पर्श किए शव वाहन से अंतिम संस्कार करना शामिल हैं।