पटना

पटना: मैट्रिक की सेंटप परीक्षा 12 से, 11वीं कक्षा में स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ी


पटना (आ.शि.प्र.)। राज्य में मैट्रिक की सेंटप परीक्षा 12 नवम्बर से होगी। सेंटप परीक्षा में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्रा शामिल होंगे।सेंटप परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रश्नपत्रों से होगी। हालांकि, सेंटप परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

11वीं कक्षा में स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ी

राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों में 11वीं कक्षा में स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ गयी है। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। स्पॉट नामांकन के लिए पहले आठ अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन देने तथा 10 अक्तूबर अक्तूबर तक नामांकन की तिथि तय थी। अब, स्पॉट नामांकन के लिए 22 अक्तूबर तक तिथि विस्तारित की गयी है। नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस पोर्टल पर अंतिम रूप से ऑनलाइन अपडेशन 23 अक्तूबर तक करने के निर्देश दिये गये हैं।