पटना

पटना: रत्न संजय गये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर


  • सात आइपीएस को नयी जिम्मेवारी
  • एमआर नायक को आइजी ट्रैफिक की जिम्मेवारी

पटना (आससे)। १९९८ बैच के आइपीएस व आइजी आधुनिकीकरण रत्न संजय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत आइजी एसएसबी के पद पर योगदान करने के लिए सरकार ने विरमित कर दिया है। मंगलवार को गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग से जारी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नयी जिम्मेवारी दी है। इसमे आइजी रेल एमआर नायक को आइजी बीएमपी बनाया गया है। उन्हें आइजी ट्रैफिक की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है।

अवकाश पर चल रही आइजी स्तर के अधिकारी केएस अनुपम को आइजी आधुनिकीकण, बीएमपी १२ कमांडेंट रविरंजन कुमार को बीएमपी १५ की अतिरिक्त जिम्मेवारी, बीएमपी १५ बाल्मिकीनगर कमांडेंट संजय कुमार सिंह को एसपी मद्य निषेध, एसपी मद्य निषेध राकेश कुमार सिन्हा को एसपी बी सुरक्षा, एसपी क्षेत्रीय आइजी कार्यलय तिरहुत पंकज कुमार को एसपी इओयू एवं च एएसपी ट्रैफिक पटना चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार के पद पर पदस्थापित किया गया है।