पटना

पटना: शहनवाज और मुकेश ने किया नामांकन


एकजुटता के साथ कर रही है सरकार काम: नीतीश

पटना (आससे)। विधान परिषद में दो रिक्त सीट को लेकर हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रुप में सैयद शहनवाज हुसैन एवं वीआइपी प्रमुख सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने नामांकन का परचा दाखिल किया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी समेत कई मौजूद थे। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को तथा नामांकन वापसी की तिथि २१ जनवरी निर्धारित है। प्रावधान के अनुसार तय समय के अंदर दो नामांकन पत्र दाखिल हुए। अगर नामांकन पत्र सही पाये गये तो उस दिन सैयद शहनवाज हुसैन और मुकेश साहनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो जायेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की एकजुटता को लेकर उठाये जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एनडीए के चारों घटक दल मिलजुल कर काम कर रहे है। सभी दल एकजुट होकर सरकार को सहयोग कर रहे हैं। सैयद शहनवाज हुसै और मुकेश साहनी को विधान परिषद उपचुनाव एनडीए द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है। इसके लिए इन दोनों को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन समेत कई मौजूद थे।