पटना

पटना: शिक्षकों के टीकाकरण की तैयारी पूरी


      • कोचिंग के भी 45 तक की उम्र वाले शिक्षकों को लगेगा टीका
      • स्कूलों के निकट वाले अस्पतालों में लगेंगे टीके

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। स्कूलों के निकटतम सरकारी अस्पताल में शिक्षक-कर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए हर स्कूल के 45 वर्ष तक की उम्र वाले शिक्षक-कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सूची अस्पतालों को सौंपी जायेगी। कोचिंग संस्थानों के 45 वर्ष तक की उम्र वाले शिक्षक-कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी टीकाकरण किया जाना है।

इस बाबत जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं विद्यालय अवर निरीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र के बीआरपी, सीआरसी एवं प्रधान शिक्षक को निर्देश देंगे कि विद्यालय के निकटतम सरकारी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हेतु 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के सभी शिक्षक-कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, रसोईया, शिक्षा स्वयंसेवक का विद्यालयवार ग्रुप बना कर आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर के साथ सूची तैयार कर केंद्र को उपलब्ध करायेंगे एवं टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

बीआरपी, सीआरसी एवं प्रधान शिक्षक टीकाकरण के लिए शिक्षक-कर्मी, छात्र-छात्राओं को उत्प्रेरित करेंगे, ताकि उससे प्रेरित होकर सभी अभिभावक टीकाकरण करा सकें। टीकाकरण कार्य के हर दिन की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपी गयी है। दिशा-निर्देश के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षक समन्वय कायम करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों के टीकाकरण कार्यक्रम की मॉनीटरिंग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-कर्मियों के टीकाकरण कार्यक्रम की मॉनीटरिंग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) करेंगे।

इस बीच भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षक-कर्मियों को प्रेरित करने के लिए गुरुवार को कोविड-19 का टीका लिया।