पटना

पटना: शिड्यूल तैयार, 10 चरणों में होगा पंचायत चुनाव


कैबिनेट से मंजूरी के बाद होगा कार्यक्रम घोषित

(आज समाचार सेवा)

पटना। राज्य के ८४०० से अधिक पंचायतों में चुनाव का शिड्यूल तैयार हो गया है। शिड्यूल के अनुसार १० चरण में पंचायत चुनाव की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शिड्यूल को अंतिम रूप दे दिया है। इसे पंचायती राज विभाग भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों के अनुसार राज्य में एमटू मॉडल इवीएम से चुनाव कराने का फैसला लिया जा चुका है। राज्य में जल्द ही इवीएम का खेप पहुंचने वाला है। इसके बाद प्रशिक्षण आदि का कार्यक्रम चलेगा। सूत्रों के अनुसार मतदान २७ अगस्त, ३१ अगस्त, १० सितंबर, १४ सितंबर, २४ सितंबर, २८ सितंबर, एक अक्तूबर, १८ अक्तूबर २२ अैतूबर तथा ३१ अक्तूबर को होना संभावित है। इससे पूर्व तीन अगस्त, छह अगस्त, आठ अगस्त, १४ अगस्त, २३ अगस्त, ३०गस्त तथा एक सितंबर को अधिसूचना जारी होना संभावित है।

नामांकन का कार्य चार अगस्त से शुरू होगा। संभावित कार्यक्रम के अनुसार चार अगस्त, सात अगस्त, १७ अगस्त, २१ अगस्त, दो सितंबर, सात सितंबर, १४ सितंबर, २३ सितंबर, ३० सितंबर तथा एक अक्तूबर से नांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जो १० अगस्त, ११ अगस्त,२३ अगस्त, २७ अगस्त, चार सितंबर, आठ सितंबर, १३ सितंबर, २० सितंबर एक अक्तूबर और चार अक्तूबर तक नामांकन का परचा दाखिल किया जा सकेगा।

नामांकन के दूसरे दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो दिन बाद नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि रहेगी। मतदान के बाद हर चरण का मतगणना दो दिन बाद होगा। हर चरण में प्रत्येक जिले के दो प्रखंडों में चुनाव हो सकता है। चुनाव को लेकर पर्व त्योहार आदि का ध्यान रखा गया है।