भोजपुर में तीन, रोहतास में एक, करगहर, मुंगेर और भागलपुर में दो-दो, जबकि बांका-नालंदा में एक की मौत
पटना (आससे)। बुधवार को आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात ने कहर बरपाया और सूबे में 12 लोगों की मौत हो गई। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में पांच लोग ठनके की चपेट में आ गए जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। मरनेवालों में मुंगेर और भागलपुर के दो-दो जबकि बांका का एक व्यक्ति शामिल है। दूसरी ओर जिलों में भी ठनका ने पांच लोगों की जान ले ली। भोजपुर में मरने वाले तीन में से एक ही गांव के दो लोग शामिल हैं। रोहतास के गनौरी बिगहा गांव में किसान की जान चली गई जबकि करगहर में दो दुधारू मवेशी चपेट में आ गए।
नालंदा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। समस्तीपुर में अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोग झुलस कर जख्मी हो गये। सरायरंजन में मजदूर की और विभूतिपुर में बालक की मौत हो गई जबकि उजियारपुर के माधोपुर में खेत में काम कर रहे छह लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा उजियारपुर के हरपुर रेवाड़ी में दो घरों में आग लग गयी। इसके अलावा उत्तर बिहार में आधा दर्जन से अधिक फीडर की बिजली दिनभर बाधित रही।