पटना

पटना: स्कूलों का बनेगा ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट कार्ड


      • यू-डायस में दर्ज होंगे स्कूलों से जुड़े आंकड़े
      • केंद्र की पहल पर बीईपी का जिलों को निर्देश

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में स्कूलों का ब्लॉक एवं डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट कार्ड बनेगा। ब्लॉक एवं डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट कार्ड यू-डायस के आधार पर बनेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यू-डायस में स्कूलों से जुड़े आंकड़ों की प्रविष्टि करते हुए आगामी 31 जुलाई तक ब्लॉक एवं डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध करायें। यू-डायस में शैक्षिक सत्र 2020-2021 के लिए आंकड़ों की प्रविष्टि होनी है। इसके लिए 30 सितंबर, 2020 का कट ऑफ डेट तय हुआ है।

यह कार्य केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है। इसमें जिन स्कूलों को शामिल करने को कहा गया है, उनमें पहली से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई वाले सभी सरकारी स्कूल, मान्यताप्राप्त स्कूल, सेंट्रल स्कूल, नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल, रेलवे स्कूल एवं रजिस्टर्ड प्राइवेट स्कूल हैं। आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संकुल समन्वयक को जवाबदेह बनाया गया है।

निर्देश के मुताबिक विद्यालयवार आंकड़ा संग्रह के लिए पहले पोर्टल से फॉर्मेट डाउनलोड किये जायेंगे। फिर उसे मुद्रित करा स्कूलों को उपलब्ध कराए जायेंगे। स्कूलों द्वारा आधारभूत संरचना यथा वर्गकक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, शौचालय व चापाकल की संख्या, दिव्यांग बच्चों की संख्या व उनकी पढ़ाई की स्थिति से जुड़े आंकड़े भरे जायेंगे। उसका सत्यापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उसके बाद पोर्टल में उसकी एंट्री होगी।