पटना

पटना: 1.10 लाख आंगनबाड़ी केंद्र 15 से दस बजे दिन से चलेंगे


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के सभी एक लाख दस हजार आंगनबाड़ी केंद्र 15 नवंबर से दस बजे दिन से चलेंगे। इससे संबंधित निर्देश समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के निदेशक द्वारा सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि 24 सितंबर को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने का निर्णय लिया गया था।

इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए तैयार चेकलिस्ट एवं मार्गदर्शिका के आलोक में तय हुआ था कि 25 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रतिदिन मात्र गर्म भोजन उपलब्ध कराया जायेगा तथा 15 नवंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व की भांति की जाने वाली सभी गतिविधियों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा। केंद्र संचालन की अवधि नवंबर से आगामी 31 मार्च तक पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न दो बजे तक निर्धारित की गयी है।

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का ससमय संचालन सुनिनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को दिये गये हैं।