File Photo
पटना

पटना: 11वीं कक्षा में दाखिले को कल जारी होगी थर्ड लिस्ट


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों में 11वीं कक्षा में कक्षा में दाखिले के लिए तीसरी चयन सूची सोमवार को जारी होगी। तीसरी चयन सूची के आधार पर छात्र-छात्राओं का संबंधित स्कूल-कॉलेजों में दाखिला भी सोमवार से ही शुरू हो जायेगा। तीसरी चयन सूची के आधार पर संबंधित स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का दाखिला एक अक्तूबर तक लिया जाना है। प्रतिदिन नामांकित छात्र-छात्राओं की विवरणी अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री किया जाना है।

इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा समिति से सम्बद्ध इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले सभी स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्ध वैसे संस्थानों, जहां इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, में ओएफएसएस के माध्यम से इंरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिये गये संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए तृतीय चयन सूची जारी होगी।