पटना

पटना: 30020 सेकेंडरी-प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति को अंतिम मेधा सूची 31 तक


13 अगस्त के बाद होगी काउंसलिंग, बंटेंगे नियुक्ति पत्र, 8 को औपबंधिक मेधा

      • सूची की तैयारी के साथ शुरू होगी प्रक्रिया
      • शिक्षा विभाग ने जारी किया शिड्यूल

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 30,020 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आठ जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी होगी। नियोजन इकाइयों द्वारा अंतिम मेधा सूची के सार्वजनीकरण के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची 13 अगस्त तक जिलों के वेबसाइट पर जारी होगी। 13 अगस्त के बाद काउंसलिंग होगी और नियुक्ति पत्र बंटेंगे।

छठे चरण की होने वाली माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शिड्यूल जारी किया है।  जहां छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन पड़े हैं और जहां नहीं पड़े हैं, दोनों ही तरह के नियोजन इकाइयों के लिए एक ही शिड्यूल हैं। इसके मुताबिक आठ जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी होगी। 10 जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन होगा। 12 जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित होगी।

28 जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेगी। 30 जुलाई तक आपत्तियों का निराकरण होगा। 31 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच चार अगस्त से छह अगस्त तक होगी। 10 अगस्त तक जिला परिषद-शहरी निकाय के नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन होगा। अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिन्दु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिला के एनआईसी के वेबसाइट पर जारी होगी।


जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों के नहीं पड़े आवेदन

पटना (आशिप्र)। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति में सीवान, अरवल, नवादा, बांका एवं गोपालगंज जिला परिषद नियोजन इकाइयों में दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं पड़े हैं। इन नियोजन इकाइयों द्वारा अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिन्दु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है।

इसी प्रकार गया नगर निगम, नवादा, बांका, सीवान, अरवल, सहरसा, औरंगाबाद, दाउदनगर, हाजीपुर, लालगंज एवं महुआ नगर परिषद तथा खुसरूपुर, हिसुआ, वारसलीगंज, अमरपुर, मैरवा, महाराजगंज, सिमरी बख्तियारपुर, रफीगंज, नवीनगर, कांटी, मोतीपुर एवं साहबगंज नगर पंचायत नियोजन इकाइयों में भी दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं पड़े हैं। इन नियोजन इकाइयों द्वारा अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिन्दु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है।

इससे इतर नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं मसौढ़ी, नगर पंचायत खुसरूपुर, मनेर एवं बख्तियारपुर में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान करते हुए नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन कर सार्वजनीकृत किया जा चुका है। फतुहा नगर पंचायत में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान किया गया है, परंतु नियोजन समिति द्वारा उसे अनुमोदित नहीं किया गया है।


हालांकि, वैसे नियोजन इकाई, जो नियोजन की इस गतिविधि अलग-अलग स्तर तक पूर्ण किये हुये हैं, के द्वारा आगे के स्तर की गतिविधि शिड्यूल के अनुसार करेंगे। इसकी मॉनीटरिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी।

इसी प्रकार वैसे नियोजन इकाई में, जहां पूर्व से अनुमोदित मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) का कार्य सम्पन्न हो चुका हो और दिव्यांगजन द्वारा नया आवेदन देने के कारण संशोधित मेधा सूची के आधार पर मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाना आवश्यक हो, तो पूर्व के मेधा सूची के अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें सिर्फ दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी, जिनका नाम संशोधित मेधा सूची में सम्मिलित हो, वे ही उपस्थित होंगे।

जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण हेतु तिथि का निर्धारण अलग से किया जायेगा।