पटना

पटना: 39 और सम्बद्ध कॉलेजों को मिलेंगे 249 करोड़


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 39 और सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को 249 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि संबंधित सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को स्नातक शैक्षिक सत्र 2009-12 एवं 2010-13 में उसके छात्र-छात्राओं के श्रेणीवार रिजल्ट के आधार पर अनुदान के रूप में मिलेगी।

इस पर कैबिनेट की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। राशि की निकासी के लिए शर्त के शिथलीकरण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति के बाद राशि संबंधित विश्वविद्यालयों को उपलब्ध करायी जायेगी। उसके बाद विश्वविद्यालयों के माध्यम से राशि संबंधित सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को मिलेगी। संबंधित सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों द्वारा तय प्रावधानों के तहत इस राशि का भुगतान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन मद में ही किया जाना है। यह राशि अन्य किसी भी मद में खर्च नहीं की जा सकेगी।

राज्य में सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को उसके छात्र-छात्राओं के स्नातक परीक्षा के श्रेणीवार रिजल्ट के आधार पर अनुदान देने की व्यवस्था है। रिजल्ट के आधार पर सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों द्वारा अनुदान के दावे का प्रस्ताव संबंधित विश्वविद्यालय को सौंपा जाता है। प्रस्ताव की जांच के बाद विश्वविद्यालय द्वारा उसे राज्य सरकार को सौंपा जाता है। उसके आधार पर राज्य सरकार द्वारा संबंधित सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों की अनुदान राशि संबंधित विश्वविद्यालय को जारी की जाती है। और, विश्वविद्यालय के माध्यम से यह राशि संबंधित सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों तक पहुंचती है। सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों द्वारा इस राशि का भुगतान तय प्रावधानों के तहत वेतन मद में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को किया जाना है। इसके साथ ही सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त आय में से सत्तर फीसदी राशि भी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन पर खर्च करने हैं।

इसके पहले दो चरण में 120 सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को स्नातक शैक्षिक सत्र 2009-12 एवं 2010-13 में उसके छात्र-छात्राओं के श्रेणीवार रिजल्ट के आधार पर अनुदान राशि मिल चुकी है। उसके बाद 39 और सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों से संबंधित अभिलेख संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये जाने के बाद अनुदान के रूप में 249 करोड़ रुपये की राशि देने की तैयारी है।

आपको बता दूं कि सम्बद्ध डिग्री कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन संचालित हैं।