पटना

पीएमसीएच में आठ एवं आईजीआईएमएस में तीन डॉक्टर संक्रमित


      • पटना एम्स में कोरोना से तीन की मौत
      • एनएमसीएच के फिर 3 चिकित्सक पॉजीटिव

पटना (आससे)। पीएसमीएच एवं आईजीआईएमएस में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रत्येक दिन नये-नये मरीज मिले रहे है। पीएमसीएच में बुधवार को कोरोना के 1986 जांच में 86 नये मरीज पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं आठ डॉक्टर भी संक्रमित हुए है। इस संबंध अस्पताल के प्राचार्य डा.विधापति चौधरी ने बताया कि बुधवार को 86 नये मरीज कोरोना के मिले है। वहीं एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया जबकि दो मरीज को भर्ती किया गया। अस्पताल के कोरोना वार्ड में कुल 6 मरीज भर्ती है। सभी का इलाज चल रहा है।


पटना एम्स में कोरोना से तीन की मौत

फुलवारीशरीफ। बुधवार को पटना एम्स में 14 वर्षीय लडक़ी समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी, जबकि नये मरीजों में 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बुधवार को जगदेवपथ के 82 वर्षीय मिथलेश प्रसाद, सहरसा की 14 वर्षीय काजल कुमारी, फुलवारी के 72 वर्षीय नरेन्द्र दुबे की मौत कोरोना से हो गयी। इसके अलावा 21 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वहीं एम्स में बुधवार देर शाम तक कुल 57 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। जिसमें पटना के 13, भोजपुर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, झारखंड, नांलंदा, वैशाली के मरीज शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि बुधवार को आठ डॉक्टर संक्रमित होने वालों में डा. अशोक कुमार, डा. राजेश सिंह, डा. श्रीचंद्र, डा. विनायक पाठक, डा. दीपक कुमार, डा. राजीव रंजन, डा. अजीत कुमार सिंह एवं डा. श्यामा कुमारी गुप्ता है। वहीं अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों में सोनी देवी, तारा देवी, लालू प्रसाद, दिनेश्वर महतो, रघुवरदयाल सिंह, सन्नी देवल मांझी भर्ती है। इन सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के निगरानी में है।


एनएमसीएच के फिर 3 चिकित्सक पॉजीटिव

पटना सिटी (आससे)। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे कोरोना जॉच में 3 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के मिडिया प्रभारी डॉ मुकूल कुमार सिंह ने बताया कि 8 चिकित्सकों के जॉच में 3 में कोरोना की पुष्टि हुई है साथ ही सभी तीन चिकित्सक कार्य से अलग होकर ईलाज करा रहे हैं।

वहीं गुरू गोबिन्द सिंह सदर अस्पताल में चल रहे कोरोना के जॉच में बुधवार केा 42 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सब्बीर अली खान, प्रभारी अधीक्षक ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि 200 सैपल की जॉच में 42 मरीज कोरोना पॉजिटिव, आरटीपीसीआर के 28, एंटीजन किट-172, निग्रेटिव- 130 मरीज पाये गए हैं।

 इधर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित 4 नये मरीज भर्त्ती किए गए हैं साथ ही अबतक 29 संक्रमित मरीजों का ईलाज चल रहा हैं। जबकि कोरोना वायरस को हराकर रोहतक के 35 वर्षीय चंदन कुमार, पटना के 30 वर्षीय बिक्रम कुमार, दीधा पटना के 32 वर्षीय राहुल कुमार गौतम घर लौट गए हैं साथ ही सभी को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रखा जाएगा। इस बात की जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी डॉ मुकुल कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि जो कोरोना संक्रमित मरीज भर्त्ती हुए हैं।

उसमें 22वर्षीय वाइपास के मरची निवासी बिजू कुमार, रानीपुर, रसूलपुर के 42 वर्षीय संजय कुमार चंक्तवंशी, फूलवारी शरीफ के 30 वर्षीय प्रभु झा, कुर्जी पटना के राहुल कुमार गौतम शामिल हैं। अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज की स्थिति नाजूक बनी हैं जबकि अस्पताल में कोरोना के लिए 106 वेड उपलब्ध हैं। दूसरी ओर अस्पताल में कोरोना के 191 जॉच सैपल में 81 में कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जबकि वैशाली में 1099 जॉच सैपल में 32 में संक्रमण की पुष्टि हुयी हैं।


आईजीआईएमएस में भी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है। अस्पताल के अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि बुधवार को यहां 288 जांच में 70 कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें दो सीनियर रिसीडेंट, एक प्रोफसर एवं 12 नर्सिग स्टॉफ संक्रमित मिले है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एक कोरोना से जंग हार गये, जबकि एक मरीज ठीक होकर घर चले गये। उन्होंने बताया कि सभी भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।