Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी उज्ज्वला योजना 2.0 आज करेंगे लॉन्च,


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत करेंगे. ऐसे में इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए एक क्लिक में पढ़ें सबकुछ

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत यूपी के महोबा से होगी. इस दौरान पीएम मोदी मौके पर मौजूद लाभार्थियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एलपीजी कनेक्शन का वितरण भी करेंगे. इस प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी उज्ज्वला के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. इससे पहले साल 2016 में उज्ज्वला योजना 1.0 की शुरुआत की गई थी. उस समय गरीबी रेखा के नीचे आने वाली 5 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0

    • 2021-22 के बजट में उज्जवला योजना में 1 करोड़ और कनेक्शन देने की घोषणा हुई
    • इसमें कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है
    • इसमें वो लोग शामिल हैं जिनको उज्जवला में लाभ नही मिला था
    • जमा-मुक्त कनेक्शन मिलेगा, पहला रिफिल और हॉटप्लेट फ्री दिया जाएगा
    • विडियो कांफ्रेस के जरिए पीएम यूपी के महोबा जिले के लाभार्थी को कनेक्शन सौंपेंगे

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0

    • 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू हुई.
    • 5 करोड़ परिवारों को 2016 से 2019 तक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की शुरुआत हुई.
    • 2018-19 के बजट में सरकार ने इसे बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया.
    • सरकार हर गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन पर 1600 रूपए की सब्सिडी देती है.
    • 8000 करोड़ की सब्सिडी के जरिए 5 करोड़ लोगों को कनेक्शन मिला.
    • 3 करोड़ और लोगों को एलपीजी देने के लिए सरकार ने 4800 करोड़ और दिए.
    • मार्च 2020 तक 8 करोड़ परिवारों को उज्जवला में कनेक्शन देना था.
  • लेकिन सरकार ने 7 महीने पहले अगस्त 2019 में लक्ष्य पा लिया था.