प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया. यह पुल भारत बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बना है. ये नदी त्रिपुरा बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है. पीएमओ ने कहा कि मैत्री सेतु भारत बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है. राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर किया गया. 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सबरूम में एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी. उन्होंने अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने एकीकृत कमान नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन किया.