उत्तर प्रदेश

पीलीभीतमें बर्ड फ्लूसे हड़कम्प


पीलीभीत (आससे.)। बर्ड फ्लू की पुष्ठि होने के बाद हड़कम्प मच गया है 4 दिन पहले पूरनपुर तहसील के शेरपुर कला में करीब 03 दर्जन से अधिक मुर्गियों, बत्तखो की हुई मौत की जांच के बाद उनमें बल्र्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर जिले में सभी पोल ट्री फार्मो सहित अन्य जगहों पर पक्षियो के जाँच सैम्पलिंग करवा कर पशु पालन विभाग व वन विभाग को निर्देश जारी कर दिए है। यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के शेरपुर कला असलम के पालतू बत्तख व मुर्गियों की हैं,, जहां बीते तीन दिनों पूर्व अचानक दर्जनों मुर्गियों व बत्तख सहित उनको खाने वाले कुत्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पशु पालन विभाग की टीम ने जांच सैम्पलिंग लेकर बरेली आई वी आर आई भेजा गया था। बीती रात म्रत पक्षियो की रिपोर्ट में बल्र्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वन विभाग व पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में पोल ट्री फार्मो सहित तमाम जगहों पर सैम्पलिंग कराने के निर्देष जारी करते हुए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है !