Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश बिहार

पूर्वांचलमें बाढ़से स्थिति गंभीर


बलिया में गंगा खतरे के निशानबिन्दु से ऊपर

वाराणसी (का.प्र.)। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से गंगा सहित सहायक नदियां उफान पर है। बलिया में गंगा खतरे के निशानबिन्दु के ऊपर बह रही है जिससे स्थिति गंभीर हो गयी है वहीं मऊ में घाघरा के जलस्तर में वृद्घि  जारी है। वाराणसी में गंगा खतरे के निशानबिन्दु को छूने को बेताब हैं वहीं मीरजापुर गाजीपुर, चंदौली, भदोही में बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है।  सोनभद्र में बेलन नदी के पानी से कई गांव घिर गये है  जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और एनडीआरएफ जवानों को  सतर्क रहने का निर्देश दिया है।  गाजीपुर। गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्घि से बाढ़ की आशंका को लेकर जहां प्रशासन एलर्ट है वहीं गंगा के कटान से करीबन १० बीघा खेती योग्य भूमि गंगा में समा गयी। गंगा नदी में पानी के बढ़ाव से गाजीपुर-मुहम्मदाबाद मार्ग पर निर्माणाधीन कठवा पुल के पास बने सम्पर्क मार्ग पर पानी आ जाने से इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। कठवा मोड़ प्रतिनिधि के अनुसार-गाजीपुर-मुहम्मदाबाद राष्टï्रीय मार्ग पर बेसो नदी पर निर्माणाधीन कठवा पुल के नीचे बने अस्थायी सड़क पर पानी भर जाने से मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। मार्ग पर पानी आ जाने से गाजीपुर से मुहम्मदाबाद का सम्पर्क कट गया है। जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को एटवा मोड़   पुलिस चौकी से कासिमाबाद मार्ग से होकर कासिमाबाद मार्ग से जंगीपुर  होते हुए आना-जाना पड़ रहा है। शनिवार की प्रात: कठवा मोड़ बाजार में पुलिस ने आने-जाने पर रोक लगा दिया। चंदौली ।चहनियां  विकास खण्ड के अंतर्गत बहती मोक्ष प्रदान करने वाली गंगा अब अपने रौद्र रूप से खेतों व गावों को आगोश में लेने को आतुर हो गई है। गंगा के बेग व रौद्र रूप को देख तटवर्ती गांव के ग्रामीण भयभीत है । एक तरफ कटान की चिंता तो दूसरी तरफ पानी गांवो में प्रवेश करने को उद्धत है। जिससे ग्रामीण अपना सामान समेटने लगे है । सैदपुर तीरगांवा पुल के निचले भाग पर गंगा का पानी पहुंचने के कगार पर है । जिससे 2013 की तबाही याद कर ग्रामीण सहमे है । मौसम परिवर्तन व पहाड़ी इलाको में लगातार मूसलाधार बारिश से गंगा के बेग व रौद्र रूप को देखकर ग्रामीण भयभीत है । गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से बृद्धि हो रही है । जो मंगलवार की रात में गंगा का पानी थम गया था । बुधवार की रात में पुन: गंगा के जलस्तर ने बेग पकड़ लिया ।गुरुवार की रात व शुक्रवार को दिन भर में  बलुआ घाट पर बना दोनो पुराना व नया महिला चेंजिंग रूम पूरी तरह से डूब गया है ।