Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में शटरतोड़वा गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार, दूसरे प्रदेशों में भी थी तलाश


मोतिहारी, देश के विभिन्न राज्यों में वांटेंड घोड़ासहन शटरकटवा गिरोह के सात बदमाशों को घोड़ासहन की पुलिस ने गुरुवार को रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई घोड़ासहन-ढाका मुख्य पथ पर बलान चौक के पास उस समय की गई जब सातों बदमाश स्कार्पियो में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से कहीं निकल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से स्कॉरपियो, चाकू व शटर काटने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए हैं। जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं उनमें दिनेश साह (घोड़ासहन), मो. शब्बीर (घोड़ासहन), मो. इरशाद आलम (कुड़वा चैनपुर, हसनगढ़), गुलशन कुमार (घोड़ासहन), दीनानाथ कुमार (बैरगनिया सीतामढी), वशीर देवान (घोड़ासहन), रंजन कुमार (घोड़ासहन) शामिल हैं।

पूर्व से भी कांड अंकित

थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सभी बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाने में भी पूर्व से भी कांड अंकित हैं। वहीं देश के कर्नाटक, मध्यप्रदेश सरीखे अन्य कई महानगरों की पुलिस रिकार्ड में पकड़े गए बदमाशों की तलाश की जा रही थी। शटरकटवा गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। यहां बता दें कि हाल ही के दिनों सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मुसलमनिया निवासी कुख्यात शटरकटवा बदमाश इरशाद मियां को इंदौर के एक शोरूम से चोरी गई करीब 25 लाख रुपये की 425 कीमती घड़ियों के साथ गिरफ्तार किया था। बाद उससे पूछताछ के बाद उतराखंड पुलिस को सौंप दिया गया था।