गाजीपुर

पूर्व फौजीके घरमें घुसकर चोरी


चोरों ने परिवार को लोगों को कमरे में किया बंद

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय थानान्तर्गत शिवरायकापुरा गांव में बीती बुधवार की रात्रि में चोरों ने पूर्व फौजी पुरूषोत्तम राय के घर में घुसकर चार बाक्स उड़ा दिया। इस दौरान चोरों ने घर में सो रहे परिवार के लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से रस्सी से बांध दिया था। जानकारी के अनुसार गंगा कटान के चलते विस्थापित होकर पूर्व फौजी गांव के बाहर बसी नयी बस्ती में अपने खेत में मकान बनाकर रहते हैं, रात में चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर घुसे और घर में सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी को बाहर से रस्सी बांधकर बंद कर दिया, इसके बाद एक घर में रखा चार बाक्स जिसमें आभूषण व कीमती सामान रखा था लेकर चलते बनें। चोर रात में कमरा में रखी लोहे की आलमारी तोड़ रहे थे तभी आवाज सुनकर गृहस्वामी की पत्नी व पुत्र की नींद खुल गयी और चिल्लाने लगे। कमरा की कुडी बाहर से बंद देख उन्होंने किसी तरह कुंडी में बंधी रस्सी को तोड़कर बाहर आये तब तक चोर फरार हो चुके थे। प्रात: घर के पास ही चोरों द्वारा तोड़कर फेंका बाक्स मिला, गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर मुहम्मदाबाद थाना में दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकरर मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष भी इस गांव के शिवजी राय के घर भीषण चोरी हुई थी जिसमें चोरो ने एक पिस्टल सहित करीबन २५ लाख का आभूषण उड़ा दिया था। पिछले साल हुई चोरी का पर्दाफाश अभी तक पुलिस नहीं कर सकी।