Post Views:
927
- बस्ती: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सबसे ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी। पांडेय ने गुरूवार को कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनाने के लिये जनता उत्सुक है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीतियों और क्रियाकलापों से जनता बुरी तरह परेशान है।
नौजवान, किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग समेत समाज का हर वर्ग सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित है। उसे भाजपा के विकल्प के तौर पर सिर्फ समाजवादी पार्टी (सपा) ही दिख रही है जिसके नेता अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में समाज के हर तबके का ध्यान रखा और प्रदेश को खुशहाली एवं विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन का निर्णय लिया जाएगा उनके निर्देशानुसार हम सभी लोग पार्टी हित के लिए काम करेंगे जनता के पास सपा की सरकार बनाने को छोड़कर और कोई विकल्प नहीं है।