Latest News खेल

पृथ्वी शॉ ने 245 गेंदों पर ठोके 350 रन, 14 छक्‍के और 38 चौकों की बारिश


आज यानी 11 मार्च को भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार विजय हजारे की जयंती है. ऐसे में मुंबई के कप्‍तान पृथ्वी शॉ भला इससे बेहतर श्रद्धांजलि उन्‍हें और क्‍या ही दे सकते थे. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के सेमीफाइनल में जबरदस्‍त शतक ठोक ऐसा कारनामा किया, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्‍लेबाज के लिए दोहराना आसान नहीं है. शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 79 गेंदों पर शतक पूरा किया जबकि वो 122 गेंदों पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का ये 7 मैचों में चौथा शतक है. शॉ इस सीजन में 750 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज हैं.

मगर उससे भी कमाल की बात ये है कि पृथ्वी शॉ लगातार दूसरे मैच में दोहरे शतक के काफी करीब पहुंचकर दूर रह गए. इस मैच में शॉ 122 गेंदों पर 165 रन बनाए जिसमें 17 चौकों और 7 छक्‍कों की बरसात भी हुई. जबकि इससे पहले क्‍वार्टर फाइनल में सौराष्‍ट्र के खिलाफ उन्‍होंने 123 गेंदों पर 21 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी. यानी शॉ ने पिछले दो मैचों में 245 गेंदों पर 38 चौकों और 14 छक्‍कों की मदद से 350 रन बना लिए हैं. बाकी के दो शतक उन्‍होंने पुड्डुचेरी और दिल्‍ली के खिलाफ बनाए. पृथ्वी शॉ ने पुड्डुचेरी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 227 रन बनाए थे जबकि दिल्‍ली के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेलकर शतक के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.

पृथ्वी का पराक्रम

पृथ्वी शॉ ने क्‍वार्टर फाइनल में नाबाद 185 रनों की पारी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर बनाया था. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़े. धोनी ने 2005 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ 299 रन का पीछा करते हुए नाबाद 183 रन की पारी खेली थी. बाद में विराट कोहली ने भी 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन का पीछा करते हुए 183 रन बनाए थे. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में एक दोहरा शतक और दो मैचों में 150 से ज्‍यादा रन बनाने वाले शॉ पहले बल्‍लेबाज हैं.

ये रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त

इतना ही नहीं, उन्‍होंने मौजूदा टूर्नामेंट के 7 मैचों में 251.33 के औसत से 754 रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज हैं. शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त कर दिया. ये कीर्तिमान मयंक अग्रवाल के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2018 के टूर्नामेंट में 723 रन बनाए थे. शॉ अब 754 रन बना चुके हैं. इसके अलावा शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और देवदत्‍त पडिक्‍कल की बराबरी कर ली है. इन तीनों के नाम चार-चार शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. जहां कोहली ने 2008-09 के सीजन में ये कारनामा अंजाम दिया था, वहीं शॉ और पडिक्‍कल ने मौजूदा सीजन में चार-चार शतक लगाए हैं.