मऊ

पैसेन्जर ट्रेनोंका संचालन एक मार्चसे


एक्सप्रेस ट्रेनोंका देना होगा किराया

मऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत मऊ जंक्शन पर गत दिनों आल इंडिया रेल यूजर्स पफेडरेशन द्वारा सामान्य टिकट पर सवारी गाड़ियों के संचालन की मांग की गई थी। जिसके तहत पफेडरेशन के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा महाप्रबंध्क पूर्वोत्तर रेलवे व रेल मंत्रालय को पत्राक भेजा गया था। इस संबंध् में पूर्वोत्तर रेलवे को रेल मंत्रालय द्वारा सवारी गाड़ी संचालन की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिससे रेल यात्रियों में हर्ष व्याप्त हो गया। इस संबंध् में पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अध्किारी पंकज सिंह ने बताया कि गत दिनों सवारी गाड़ी संचालन के लिए विभिन्न संगठनों का मांगपत्रा मिला था। जिसके तहत रेलयात्रियों के हित को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे को सवारी गाड़ी संचालन की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिसके आधर पर पूर्वोत्तर रेलवे जोन के वाराणसी, लखनऊ व इज्जत नगर डिवीजन के अध्किारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर व पूरी तैयारी के साथ शीघ्र ही ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। गौरतलब हो कि रेलवे बोर्ड ने 32 जोड़ी सवारी गाडियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की अनुमति तो प्रदान कर दी है, लेकिन यात्रियों को पैसेंजर की बजाय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ेगा। ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा था। इसमें 23 पैसेंजर, आठ डेमू और एक मेमू शामिल है। प्रथम चरण में लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर सहित तीनों मंडल के विभिन्न रूटों पर चलने वाली शटल सवारी गाडियों ;सुबह चलकर शाम तक वापस आने वालीद्ध को संचालित किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें एक मार्च से पूर्व निर्धरित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होंगी। इन ट्रेनों में वाराणसी मण्डल अंतर्गत औड़िहार- जौनपुर डेमू ट्रेन, औड़िहार-छपरा-सिवान डेमू, सिवान-गोरखपुर डेमू ट्रेन , सिवान-औड़िहार डेमू ट्रेन ,सिवान-गोरखपुर पैसेंजर गोरखपुर-छपरा पैसेंजर, गोरखपुर- नरकटियागंज पेसेंजर, छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर,  छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर, भटनी- बरहजबाजार पैसेंजर ,मऊ- प्रयागराज रामबाग मेमू वाराणसी सिटी- भटनी डेमू भटनी- सिवान डेमू  ट्रेन सहित कुल 13 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इज्जनगर मंडल की 12 व लखनऊ मण्डल की 7 सवारी गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।