Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

फरवरी में बढ़ी विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां, 54.9 पर रहा PMI,


नई दिल्ली, । एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को कहा गया कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में फरवरी में विस्तार हुआ क्योंकि उत्पादन और नए ऑर्डर तेज दरों से बढ़े हैं, जो अनुकूल मांग स्थिति के कारण हुआ है। मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) फरवरी में 54.9 पर रहा, जो जनवरी के 54.0 से ऊपर है। यह क्षेत्र के मजबूत सुधार का संकेत है।

फरवरी के पीएमआई डेटा ने लगातार आठवें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार की ओर इशारा किया है। पीएमआई अगर 50 से ऊपर हो तो उसे विस्तार माना जाता है जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दर्शाता है। निरंतर बिक्री वृद्धि ने फरवरी में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में तेजी का समर्थन किया है। इसके अलावा उत्पादन और नए ऑर्डर बड़े हैं।

आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री श्रेया पटेल ने कहा, “भारत के विनिर्माण क्षेत्र के नवीनतम पीएमआई डेटा ने फरवरी में परिचालन स्थितियों में सुधार को दर्शाया है। उत्पादन और नए ऑर्डर मजबूत दरों पर विस्तारित हुए हैं जबकि खरीदारी गतिविधि जारी रही हैं।”