News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP: बलिया के रहने वाले बिल्डर के गाजियाबाद के ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा


गाजियाबाद । देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बिल्डर के ठिकाने पर आयकर विभाग का बुधवार को सुबह 10 बजे से ही छापा जारी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले इस बिल्डर पर कारोबार में पैसे के लेन देन को लेकर छापा मारा गया है। जागरण संवाददादा से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित आइआरएस सोसायटी में बिल्डर के यहां बुधवार सुबह से आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है। बुधवार सुबह 10 बजे से ही आयकर विभाग की टीम के सदस्यों ने परिवार के लोगों को घर में बंद कर दिया है और फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बलिया के रहने वाले चंद्रजीत पाठक की इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित आइआरएस सोसायटी में प्लाट नंबर 30 पर पाठक नाम से बंगला है। यहां पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की टीम परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है। सुबह से ही घर से बाहर किसी को नहीं निकलने दिया जा रहा है। कोठी में काम करने पहुंची घरेलू सहायिका को भी वापस कर दिया गया है। वहीं, छापे के बाबत आयकर विभाग अधिकारियों के साथ घरवाले भी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

एक दिन पहले ही लौटे हैं विदेश से

स्थानीय लोगों के मुताबिक चंद्रजीत पाठक एक बिल्डर हैं। वह कुछ दिन पहले विदेश गए हुए थे। मंगलवार शाम को वह विदेश से लौटे हैं। बुधवार सुबह इनकम टैक्स की सर्च शुरू हो गयी।

आनलाइन मंगवाया खाना

इनकम टैक्स की रेड पड़ने के कारण परिवार के सदस्य खाना नहीं बना सके। घरेलू सहायिका को भी अंदर नहीं आने दिया गया। ऐसे में विकास नाम से आनलाइन खाना आर्डर किया गया। करीब 10 लोगों का खाना मंगवाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक चंद्रजीत पाठक के घर में करीब 6 सदस्य हैं।