पटना

फुलवारीशरीफ: सत्ता में भागीदारी और अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़े पाल समाज


  • पटना में आइएमए हॉल में जुटे पाल समाज ने दिखाई एकजुटता
  • मान-सम्मान के लिए संगठित हो पाल समाज: प्रफुल्ल चन्द्रा

फुलवारीशरीफ (पटना)। पटना के आइएमए हॉल में रविवार को राष्ट्रीय पाल एकता मंच के बैनर तले जुटे हजारों की संख्या में पाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पाल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा ने कहा के पाल समाज के विकास के लिए अब तक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है। इसलिए इस समाज के लोगों को भी सत्ता में भागीदारी का अवसर मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाज के लोग पहले अपनी एकजुटता बनाए रखें और एक बैनर तले अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखें। इससे सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उठो, जागो एवं संघर्ष करो का नारा पहले अन्य समाज के लोग लगाते हैं उसी प्रकार से हमें भी लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी चाहिए तो समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए गांव गांव जाकर संगठित करने का काम करना होगा।

राष्ट्रीय पाल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा ने कहा कि मान सम्मान के लिए पाल समाज के लोगों को संगठित होना ही होगा तभी केंद्र और राज्य की सरकार हमारी ताकत को पहचानेगी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पाल एकता मंच के कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पाल, कैलाश पाल, राजेश पाल (पहाड़ी), राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता जितेंद्र कुमार पाल, दिनेश पाल, राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन पाल, महिला प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशा किरण पाल, उपाध्यक्ष प्रमिला पाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र पाल, कार्यकारी अध्यक्ष बिहार प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, राजेश पाल, जिलाध्यक्ष लखीसराय श्रीराम भगत, पटना जिलाध्यक्ष योगी पाल, मुखिया, वैशाली जिलाध्यक्ष मदन पाल, पैक्स अध्यक्ष, गया के जिलाध्यक्ष राजेश पाल, नालन्दा युवा जिलाध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष नालन्दा युवा देवेंद्र पाल, गोपालगंज जिलाध्यक्ष अवध किशोर पाल एवम सहरसा जिलाध्यक्ष मुन्ना मण्डल को जिम्मेदारी दी गयी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि फुलवारी सु. विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी राजेश्वर मांझी एवम पूर्व वार्ड पार्षद संजीव कुमार, रोहित कुमार, राजेश पाल, अखिलेश कुमार, उषा किरण पाल, श्रीराम भगत, शोभा देवी पूर्व वार्ड पार्षद समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।