पटना

बक्सर थर्मल पावर से बिहार को मिलेगी 85 प्रतिशत बिजली: विजेंद्र


पटना (आससे)। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि बक्सर थर्र्मल पावर स्टेशन से बिहार को उसके उत्पादन का ८५ प्रतिशत बिजली मिलेगी। यह फैसला र्ऊा विभाग के अधिकारियों व सतलज जल विद्युत निगम के अधिकारियों की मंत्री की अध्यक्षता में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि चौसा में ६६० गुणा दो मेगावाट विद्युत का उत्पादन बक्सर  थर्मल पावर स्टेशन से होना संभावित है। विद्युत की निकासी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा की जायेगी। पूर्व के एकरारनामे में विद्युत निकासी को लेकर स्पष्ट प्रावधान नहीं होने के कारण मामला लंबित था।

मंत्री ने विद्युत निकासी के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया है। बैठक में ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस, एमडी उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, एमडी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन अरुण कुमार सिन्हा, निदेशक तकनीकी सुशील शर्मा, निदेशक बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड तथा सतलज जल विद्युत निगम के सीइओ संजीव सूद मौजूद थे।