राष्ट्रीय

बर्फबारीसे कश्मीरमें भारी तबाही


जम्मू (सुरेश एस डुग्गर) । तीन दिनों से हो रही भीषण बर्फबारी ने कश्मीर में भयानक तबाही मचाई है। आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दो लोगों की मौत मकान गिरने से हो चुकी है जबक दो दर्जन से अधिक घर भी गर्फ से ढह गए। चौथे दिन भी पेशनल हाईवे समेत सभी अन्य सड़क मार्ग बंद हैं। पिछले तीन दिनों से कोई विमान उड़ान भी नहीं भर पाया है। अभी तक बर्फबारी के कारण वृद्ध महिला समेत दो लोगों की जान जा चुकी है। मरने वाला दूसरा व्यक्ति सीआरपीएफ जवान है। वह पूर्व विधायक सईद मोहम्मद आखून की सुरक्षा में तैनात था।जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सईद मोहम्मद आखून की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की 115 बटालियन के जवान पर बर्फ से लदी छत गिर गई। बर्फ में दबने से उसकी मौत हो गई। जवान की पहचान एससी मुर्मू निवासी बुकारू पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। यह हादसा श्रीनगर के हजरतबल इलाके में पेश आया। इसके अलावा दूसरा हादसा जिला कुपवाड़ा के त्रेगाम इलाके में पेश आया जब बर्फ से लदी छत कमरे में मौजूद एक बुजुर्ग महिला पर गिर गई।शनिवार रात से जारी बारिश मंगलवार देर रात से थम गई है। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अभी जम्मू में बारिश के आसार बने हुए हैं। कश्मीर में आज से मौसम आज से साफ हो जाएगा। बारिश थम जाने के बावजूद ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। बुधवार को भी लो-विजिब्लिटी होने के कारण जम्मू व श्रीनगर में सुबह के समय सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई। घाटी पहुंचने वाली दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमीं बर्फ को साफ करने का अभियान जारी है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से रनवे पर विमानों का आवागमन नहीं हो सकता है। दिन भर के लिए दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार और रनवे पर बिल्कुल भी बर्फ नहीं जमीं होने की स्थिति में ही विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। घाटी में भारी बर्फबारी के मद्देनजर पिछले तीन दिन से विमानों का परिचालन निलंबित है।