Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी चुनाव 2022 : हल्दी-कुमकुम लगाएंगे, खिचड़ी खिलाकर अपना बनाएंगे


गोरखपुर, । विधानसभा चुनाव में भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भुनाने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने योजनाओं के लाभार्थियों को सहेजने और उन्हें भाजपा के वोटर के तौर पर तैयार करने के लिए एक पुख्ता योजना बनाई है। पार्टी नेतृत्व ने इसे ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ नाम दिया है। योजना के अनुसार बूथ स्तर के कार्यकर्ता सूची बनाकर लाभार्थियों के घर-घर जाएंगे और हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर उनका सम्मान करेंगे। उन्हें सरकार की उपलब्धियों का पत्रक देंगे। अनुमति लेकर उनके दरवाजे पर भाजपा का स्टीकर भी लगाएंगे, जिससे सुनिश्चित हो सकेगा कि संबंधित घर का वोट भाजपा का है।

नौ जनवरी से शुरू होगा अभियान

अभियान नौ जनवरी से शुरू होकर मकर संक्रांति पर खिचड़ी के सहभोज के साथ संपन्न होगा। सभी शक्ति केंद्रों पर होने वाले खिचड़ी भोज में लाभार्थियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। इन सभी गतिविधियों की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर ghar_ghar_hua_vikas के साथ अपलोड करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया है। जिला टीम इसकी निगरानी करेगी और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रदेश और क्षेत्रीय कार्यालय को भेजेगी।