Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

WHO की कोरोना मरीजों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने की सलाह,


जेनेवा, । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड मरीजों को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है। हालांकि, कोरोना के ज्यादातर मरीज लक्षणों की शुरुआत के पांच से सात दिनों में ठीक हो जाते हैं। मंगलवार को डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता में ये बताया। डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 इंसीडेंट मैनेजमेंट सपोर्ट टीम के आब्दी महमूद ने कहा, ‘राज्यों को अपनी व्यक्तिगत स्थितियों के आधार पर क्वारंटीन की अवधि के बारे में निर्णय लेना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि कम संक्रमण वाले देशों में क्वारंटीन की लंबी अवधि कोरोना मामलों को कम करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि देशों की अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए क्वारंटीन की छोटी अवधि को उचित ठहराया जा सकता है। अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 दोनों से संक्रमित होना संभव है। चूंकि दोनों अलग-अलग वायरस हैं जो अलग-अलग तरीकों से शरीर पर हमला करते हैं, इसलिए उनके नए वायरस में संयोजन का थोड़ा जोखिम होता है।