Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बाइडन ने राष्‍ट्रपति पुतिन को बताया war criminal,


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के लिए रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी कहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि रूस लगातान रिहायशी इमारतों पर बमबारी कर रहा है, जिसमें हर रोज सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राष्‍ट्रपति पुतिन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राष्‍ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को रूस की सेना और उसके लड़ाकू विमानों को मार गिराने के लिए घातक हथियार देने की भी बात की है। उन्‍होंने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को रूसी हमलों से सुरक्षा के लिए विमान-रोधी वाहन, हथियार और ड्रोन भेज रहा है।

राष्‍ट्रपति बाइडन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को हथियारों की सप्‍लाई आने वाले दिनों में भी होती रहेगी। आपको बता दें कि बीते दिनों यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अमेरिकी सीनेट को वर्चुअली संबोधित किया था, जिसमें उनकी न सिर्फ सराहना की गई बल्कि सभी सदस्‍यों ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई भी की थी। अपने संबोधन में जेलेंस्‍की ने अमेरिका से इस लड़ाई में यूक्रेन का साथ देने के लिए बड़े हथियार मुहैया करवाने की अपील की थी। साथ ही उन्‍होंने रूस के हमले को अमेरिका के पर्ल हार्बर और न्‍यूयार्क में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों के बराबर बताया था। संबोधन के दौरान जेलेंस्‍की कई बार भावुक भी हो गए थे।