पटना

बारात निकलने के दौरान रास्ते पर खड़ी कार हटाने को लेकर भिड़े दो पड़ोसी, चली तलवार और लाठी; जमकर हुई रोड़ेबाजी


दोनो ओर से कई जख्मी, कार में तोड़फोड़

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गाँव के पास हाईकोर्ट कोलोनी में एक घर से बारात निकलने के दौरान दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गयी। इसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर चढ़ाई कर तलवार से वार कर पति पत्नी व बेटे को जख्मी कर दिया उसके बाद दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए। दोनो ओर से जमकर लाठी डण्डे और ईंटें बरसाई गयी। जिससे अफ़रा तफरी मच गई। इस मारपीट में दोनो ओर से कई लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज कराया गया। वहीं घटना के बाद दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हाईकोर्ट कोलोनी में रहने वाले रामप्रवेश सिंह ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि 30 अप्रैल की शाम उनके घर पास में रहने वाले राम प्रवेश यादव के दो बेटे रौशन सौरभ और परिवार के लोगो ने दर्जनो की संख्या में अज्ञात समर्थको के साथ उनके घर पर आकर गाली गलौज करते हुए तलवार से हमला करते हुते परिवार के कई लोगो को जख्मी कर दिया। जिसमें राम प्रवेश सिंह, पत्नी, बेटी और बेटा जख्मी हो गए। हमला करने वालों ने उनके घर के आगे खड़ी चार पहिया को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

वहीं थानेदार आर रहमान ने बताया कि राम प्रवेश यादव के घर से बेटे की बारात निकलना था जिससे उनके घर आये मेंहमान और बारात निकलने के समय रामप्रवेश सिंह के चार पहिया को रास्ते से हटाने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है। दोनो पक्षो से लोग ज़ख्मी हुए हैं जिनका अस्प्ताल में इलाज कराया गया। पुलिस को दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबिन कर रही है। इसमें लाठी डंडे और ईंटे रोड़ेबाजी हुई है। शादी ब्याह की रस्म हो जाने के बाद पुलिस करवाई करेगी, जो दोषी होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।