पटना

बालू के खेल में सस्पेंड डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी


पटना (निप्र)। अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के पटना समेत दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को छापेमारी की है। छापामार में काफी संपत्ति का पता चला है। ईओयू के जांच में पत्नी के बैंक खातों में काफी रुपए नगद के रूप में जमा किए गए हैं।

इस बाबत एडीजी आर्थिक अपराध इकाई नैयर हसनैन खान ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन एवं गैरकानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्धो, विचौलियो एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी,कर्मियो की भूमिका का सत्यापन एवं असूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम मे रोहतास के तत्कालिन एसडीपीओ संजय कुमार का इस गैर कानूनी धंधे मे संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश मे आयी एवं उनके आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबध में सूचना भी प्राप्त हुई।

श्री खॉन ने बताया कि सत्यापन के क्रम मे संजय कुमार द्वारा आय के ज्ञात, वैध स्रोत से अधिक सम्पति अर्जित किये जाने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या ४/२०२२दिनाक ७फरवरी २०२२ अन्तर्गत धारा १३-२ सह पठित धारा १२-१-बी भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम १९८८ तथा संशोधित २०१८ दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। श्री कुमार २००५ बैच के सीधे डीएसपी है। जिन्होने १५ मार्च २००५ को बिहार पुलिस में डीएसपी के पद पर योगदान दिये। अपने लोक सेवा अवधी में औरंगाबाद, भभुआ, सीतामढी, नालंदा, महाराजगंज, राजगीर और डिहरी मे एसडीपीओ और डीएसपी के पद पर पदस्थापित रहे।

उन्होने लेाक सेवक के रूप में अपने पद का दुरूपयोग करते हुए इनके द्वारा स्वंय तथा अपने परिजनो के नाम पर अकूत सम्पति अर्जित की गयी तथा विभिन्न बैको मे काफी राशि का निवेश किया गया है। उनके द्वारा सेवा अवधी में पत्नी के बैक खातो मे काफी रूपये नगद के रूप में जमा किये गये है, जबकि वो गृहिणी है तथा अपने पति पर आश्रित है। संजय कुमार के पत्नी के नाम से पैतृक गांव बसंतपुर चौगाई थाना मुरार जिला बक्सर के बाजार में अपनी पत्नी के नाम से वर्ष २०१८ में ७ डिसमिल व्यवसायिक भूमि १२००००० रूपये मे क्रय कर उसमें कर्मिसियल काम्पलेक्स बनाया गया है।

श्री कुमार द्वारा पत्नी के नाम पर कोरान सराय बक्सर मे ८ डिसिमिल कृषि भूमि ३५००० रूपये मे क्रय किया गया है। श्री कुमार द्वारा अपनी पत्नी के नाम सूर्य विहार कॉलोनी-१ आशियाना नगर थाना राजीव नगर मौचा खाजपुरा पटना मे ६.५२ डी मे बने आवासीय मकान एक तल्ला करीब २८००००० रूपये मे खरीदा गया है। इस मकान के उपर भव्य दो तल बनाया गया है जिसमे करीब ५५००००० रूपये व्यय किया गया है। भवन मूल्याकंन के बाद व्यय की गई राशि के काफी अधिक होने की संभावना है।

श्री कुमार के द्वारा अर्जित कुल चल और अचल सम्पति करीब १,४१,५५,९७८ रूपये मूल्य पायी गयी है। श्री कुमार की कुल ज्ञात आय करीब १,५३,९९,०३९ रूपये पायी गयी है एवं इनका कुल व्यय करीब ९१,२८,३७० रूपये पाये गये है। इस प्रकार श्री कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोतो से लगभग ७८,८५,३०९ रूपये मूल्य की अधिक सम्पति अर्जित किये जाने के साक्ष्य मिले है,जो इनके ज्ञात आय के स्रोत से ५१.२ प्रतिशत है। एडीजी श्री खॉन ने बताया कि तलाशी मे कई महत्वपूर्ण दास्तावेज बरामद होने की संभावना है। अग्रतर अनुसंधान मे संजय कुमार के द्वारा आय से अधिक अर्जित सम्पति मे वृद्धि की पूरी संभावना है।