चल रही सड़क परियोजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश
बिहारशरीफ (आससे)। प्रभारी जिलाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नौशाद अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत वर्ष 2018-19 की 30 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है। 18 अन्य योजनाओं में कार्य प्रगति पर है जिसे निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
वर्ष 2019-20 की मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(एससी) के अंतर्गत 26 में से 5 योजनाएं पूर्ण की गई हैं, 6 अन्य योजनाओं का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-।। के तहत 6 योजनाओं में से 4 योजनाओं का सरफेस वर्क पूर्ण किया गया है, शेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। नई अनुरक्षण नीति के तहत 45 में से 10 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें से अधिकांश शेष योजनाओं का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हरनौत के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, इनमें से 4 योजनाएं मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 30 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिनमें से 13 योजनाएं मार्च माह के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। नई अनुरक्षण नीति के तहत 50 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है, जिसे प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल राजगीर के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिनमें से 2 योजनाएं अप्रैल माह तक पूर्ण कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 14 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिसे निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है तथा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 27 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के अंतर्गत विगत एक माह में 7 योजनाएं पूर्ण की गई हैं।
सभी निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। पुरानी योजनाओं में जहां भी संवेदक द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, वहां इकरारनामा रद्द करते हुए संबंधित संवेदक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन वीवीपैट वेयरहाउस का कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा। सरमेरा में निर्माणाधीन आईटीआई का कार्य अप्रैल तक तथा बिहार शरीफ में निर्माणाधीन महिला आईटीआई का कार्य नवंबर माह तक पूर्ण होगा। एकंगर सराय में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के मुख्य भवन का कार्य पूर्ण कराकर हस्तगत कराया गया है, शेष कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। बिहार शरीफ में निर्माणाधीन उत्पाद अधीक्षक का कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जारी है जिसे एक वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बिहार शरीफ को बिहार शरीफ के नए निर्माणाधीन बाईपास के पचासा मोड़ से नकटपूरा तक के भाग का शेष कार्य इस माह के अंत तक पूरा करते हुए यातायात हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नूरसराय बाईपास एवं नूरसराय- सिलाव पथ से संबंधित भू अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
एन एच-33 (पुराना एनएच 110) के देवी सराय से तेल्हाड़ा तक के भाग का सुदृढ़ीकरण कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इस योजना को अगस्त माह तक शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। बिहारशरीफ-राजगीर एनएच 82 में बिजली के ट्रांसमिशन लाइन के शिफ्टिंग एवं निर्माणाधीन आर ओ बी के शेष कार्य को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुत्तफ़, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा नवीन कुमार पांडे सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।