पटना

बिहारशरीफ: चाइनिज मोबाइल कंपनी के विरुद्ध डीलरों ने रखा भूख हड़ताल


बिहारशरीफ। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से चाईनिज मोबाइल कंपनी ओप्पो की नई के-सीरिज की ऑनलाइन बिक्री से परेशान मोबाइल डीलरों ने आज बिहारशरीफ में भूख हड़ताल किया और कंपनी के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय विक्रेताओं को इस रिटेल व्यापार से पूर्णतः निष्कासित करने की कंपनियों की विश्वासघाती साजिश के विरोध में रिटेल मोबाइल विक्रेताओं की 27 अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल थी।

बिहारशरीफ ओप्पे के क्षेत्रीय कार्यालय में मोबाइल दुकानदारों का भूख हड़ताल जारी रहा, जहां दुकानदारों ने कहा कि सात साल पहले भारत में प्रवेश करने वाली चीनी ओप्पो मोबाइल कंपनी को देशभर के खुदरा विक्रेताओं द्वारा देश का टॉप मोबाइल ब्रांड बनाया गया। लेकिन अब ओप्पो ने खुदरा विक्रेताओं पर ज्यादती करते हुए अपने नये के-सीरिज स्मार्ट फोन को सीधे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भारी छूट पर इरादतन उपलब्ध कराया गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि लाखों खुदरा मोबाइल विक्रेताओं के विस्थापित होने की संभावना बढ़ गयी। स्थिति डरावनी हो चुकी है। मोबाइल रिटेलर आक्रामक हो गये है। बार-बार मना करने के बावजूद भी कंपनियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चीनी कंपनियां केंद्र सरकार के सभी नियमों की अवहेलना कर अनुचित व्यापार कर रही है।

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सुबह 10 बजे ओप्पो डिस्ट्रीब्यूटर के बाहर भूख हड़ताल और धरना दिया गया और कहा गया कि अगर अभी भी कंपनी नहीं चेती तो नेशनल हेड का पुतला दहन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के नालंदा चैप्टर के प्रेसिडेंट राजा बाबू कर रहे थे। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, रवि कुमार, सुचित कुमार, संजय कुमार लड्डू आदि लोग भाग लिये।