बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में उद्यमी विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने किया जबकि मंच संचालन प्रधान सचिव जवाहर लाल गांधी ने की। संगोष्ठी के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार और भारत सरकार के द्वारा कई योजना उद्योग विभाग में चल रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री एससी-एसटी, ईबीसी योजना जिसमें 10 लाख मिलेगा।
इसमें 5 लाख का सब्सिडी देने का प्रावधान है और पांच लाख 86 किस्तों में उद्यमी को चुकाना है, जिसका कोई ब्याज देय नहीं होगा। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में 35 लाख रुपया उद्योग के लिए दिया जायेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 35 फीसदी और शहरी क्षेत्र में 25 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान है। संगोष्ठी में एलडीएम रत्नाकर ने बताया कि अगर पेपर वर्क उद्यमी या व्यवसायी का पूरा होता है तो लोन देने में बैंक को कोई दिक्कत नहीं है।
संगोष्ठी में चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद, दीपु, संजीत कुमार गुप्ता, उमेश प्रसाद, राधेलाल गुप्ता, अनिल कुमार, सुशील, रंजय, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश गुप्ता, मुन्ना सिंह, रौशन कुमार, राकेश कुमार रंजन, आदि उपस्थित थे।