-
-
- नगर आयुक्त ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच दल के जांच रिपोर्ट के आलोक में हुई यह कार्रवाई
- कोरोना से संदिग्ध की मौत के बाद शव को सफाई ठेला से ले जाया गया था मुक्तिधाम
-
बिहारशरीफ (आससे)। नगर निगम के वार्ड संख्या 8 में एक व्यक्ति की कोरोना से संदिग्ध मौत के बाद पैसा वसूली कर शव को नगर निगम के ठेले पर ले जाकर दाह संस्कार किये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक जहां इस मामले में निलंबित कर दिये गये है, वहीं संबंधित वार्ड पार्षद जिनपर पैसा वसूली का आरोप है के अलावे वार्ड जमादार तथा चार सफाई कर्मियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नगर निगम द्वारा लिये गये कठोर निर्णय का शहर वासियों ने स्वागत किया है।
बताते चले कि बीते कल शहर के वार्ड संख्या 8 के बुद्धिजीवियों ने इस मामले को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें यह आरोप लगाया था कि 16500 रुपया की वसूली कर वार्ड पार्षद और नगर निगम के कर्मियों ने नगर निगम के कुड़ा ढोने वाले ठेला पर शव लादकर दाह संस्कार किया था। 13 मई की घटना है। लोगों का कहना है कि मनोज कुमार उर्फ गुड्डू की मौत हुई थी, जिसमें कोरोना के लक्षण थे और इसी के अंतिम संस्कार को लेकर यह खेल खेला गया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
बिहारशरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने तीन सदस्यीय जांच दल गठित की। दो अपर नगर आयुक्त तथा सिटी मैनेजर को इस जांच दल में शामिल किया गया। जांच कमेटी ने आज उन्हें रिपोर्ट सौंपा और इस आलोक में आगे की कार्रवाई की गयी। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक परमानंद प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद सुशील कुमार मिट्ठू, वार्ड जमादार संजय कुमार तथा चार सफाई कर्मी जो ठेला पर शव लेकर गये थे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।