पटना

बिहारशरीफ: दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में थरथरी जिला परिषद् से 18 तथा गिरियक जिला परिषद् के लिए 6 लोग चुनाव मैदान में


गिरियक के गाजीपुर से 13, घोसरावां से तीन, चोरसुआ से 10, रैतर एवं प्यारेपुर से पांच-पांच, सतौआ से छः तथा पुरैनी पंचायत से मुखिया पद के लिए सात प्रत्याशी, थरथरी के नारायणपुर, कचहरिया से आठ-आठ, जैतपुर से 11, छरियारी बुजुर्ग से 10, अमेरा से आठ, अस्ता से नौ तथा थरथरी ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी

बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। थरथरी एवं गिरियक प्रखंड में दूसरे चरण में चुनाव होने वाला है, जिसमें नामांकन पत्रों की जांच से लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है।

थरथरी जिला परिषद् चुनाव के लिए कुल 29 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था। जिसमें दो लोगों ने नाम वापस लिया एवं कुछ का नामांकन अस्वीकृत भी हुआ और अब 18 लोग चुनाव क्षेत्र में रह चुके है। जो लोग चुनाव मैदान में रहे है उनमें राजेश कुमार, अंजली राय, चंद्रभूषण पासवान, राकेश रौशन, जन्मजय बिंद, प्रेमलता सिन्हा, मुन्नी लाल यादव, उमेश पासवान, अमित कुमार राज, गौतम कुमार, राजकुमार प्रसाद, अनुग्रह नारायण, सन्नी कुमार, रामपाल कुमार, कपिल प्रसाद, रवि कुमार, विकास कुमार एवं राजबल्लभ प्रसाद शामिल है।

थरथरी के अलग-अलग पंचायतों में मुखिया पद के लिए कई-कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। थरथरी पंचायत से पांच लोगों ने नामांकन भरा था, जिसमें सरोज देवी के नाम वापसी के बाद कुमारी अनिता सिन्हा, विभा देवी, पुष्पा देवी एवं इंदु देवी चुनाव मैदान में रह गये है। इसी प्रकार नारायणपुर पंचायत में आठ लोगों ने पर्चा भरा था। एक ने नाम वापस लिया और अब अजय राय, मनोज कुमार, रमेश प्रसाद, बाढ़न प्रसाद, साहिल राज, सुधीश राम एवं मीना देवी सहित सात लोग चुनाव मैदान में है। जबकि अमेरा पंचायत से कुल 10 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें दो ने नाम वापस  लिया और अब संजय कुमार, पंकज कुमार, इंद्रदेव दास, रंजीत कुमार रंजन, सूर्यमनी प्रकाश, लाखो देवी, सत्येंद्र कुमार वर्मा तथा नवलेश प्रसाद सहित आठ लोग चुनाव मैदान में है।

कचहरिया पंचायत से भी आठ लोग चुनाव मैदान में है, जिसमें संगीता कुमारी, सुनील कुमार, धनंजय गोप, अभिमन्यू कुमार, रामप्रवेश जमादार, पंकज कुमार, अखिलेश राम, शैलेंद्र यादव शामिल है। अस्ता ग्राम पंचायत से नौ लोग चुनाव मैदान में है, जिसमें मालती देवी, अंजू देवी, मृदुला देवी, जूली कुमारी, राजमणी देवी, आशा देवी, नीलम कुमारी, मालती देवी, सुगिया देवी का नाम शामिल है। इसी प्रकार छरियारी बुजुर्ग पंचायत से मुखिया पद से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें अरूण कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार, चंद्रशेखर आजाद, किरण देवी, डिल्लु गोप, विपिन कुमार, मनोरमा देवी, अभिशेष प्रसाद एवं राजदेव प्रसाद शामिल है। जैतपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए 11 लोग चुनाव मैदान में है, जिनमें चंद्रदीप चौधरी, नेंबू मांझी, बिंदू पासवान, अनिल कुमार, आनंद मोहन पासवान, रूकमिनी देवी, सुनील चौधरी, रूबी देवी, देवेंद्र कुमार, सुदामा मांझी तथा रंजन देवी शामिल है।

गिरियक जिला परिषद् सीट के लिए कुल 6 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा और सभी लोग चुनाव मैदान में है। जो लोग चुनाव मैदान में है उनमें ज्योति कुमारी, रेणु सिन्हा, उषा देवी, निरमा कुमारी, नीरा देवी तथा मानो देवी शामिल है। इसी प्रखंड के गाजीपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए 20 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था। सात ने नाम वापसी लिया। अब पवन कुमार, नीतू देवी, शहाबुद्दीन, रज्जू चौधरी, अवध प्रसाद सिंह, पवन कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, मार्कंडेय वात्साययन, सुधीर सिंह, सरस्वती देवी, सुनील कुमार, सुबोध प्रसाद तथा किरण कुमारी चुनाव मैदान में है।

घोसरावां पंचायत से मात्र तीन लोग मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। इनमें अशोक कुमार, रमेश कुमार तथा रिंकु देवी शामिल है। प्यारेपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चार लोग चुनाव मैदान में है, जिनमें अंजु देवी, फुलवा देवी, राजकुमारी देवी और विभ देवी का नाम शामिल है। पुरैनी पंचायत से सात लोग चुनाव मैदान में है जिनमें करूणा देवी, चिंटू देवी, इंदु कुमारी, पूजा सिन्हा, बेबी देवी, कामती देवी तथा संगीता देवी का नाम शामिल है।

रैतल पंचायत से मुखिया पद के लिए फुला देवी, रेणु देवी, रूका देवी, शमीना कुमारी एवं विनीता देवी  सहित पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं सतौआ पंचायत से लालो देवी, सोनिया देवी, जागेश्वरी देवी, ललिता देवी, नूरजहां खातून एवं मुन्नी देवी सहित मुखिया पद के छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में जुटे हुए है। चोरसुआ ग्राम पंचायत से 10 लोगोंने नामांकन पर्चा भरा था जिनमें दो ने नामांकन वापस लिया। अब जयमाला देवी, अजीत प्रसाद, चंदन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, विजय प्रसाद, जितेंद्र सक्सेना, फार्रूख आलम तथा असलम आलम चुनाव मैदान में है।

हालांकि सरपंच, ग्राम सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा ग्राम कचहरी सदस्य के लिए भी ढेर सारे उम्मीदवार चुनावी दंगल में डटे हुए है।