पटना

बिहारशरीफ: पुण्य तिथि पर याद किये गये महात्मा गांधी और रामचंद्र बाबू


गरीबों के बीच ट्रस्ट ने बांटा कंबल

बिहारशरीफ (आससे)। अम्बेर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में स्व- रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में महात्मा गांधी एवं पूर्व सचेतक प्रतिपक्ष बिहार व विधान पार्षद स्व. रामचंद्र प्रसाद की पुण्य तिथि मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता राजकिशोर प्रसाद ने किया जबकि मंच संचालन प्रमोद कुमार ने की।

स्व. रामचंद्र प्रसाद के पुत्र व राजद नेता श्रवण कुमार, पूर्व उपमहापौर फुल कुमारी, शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी तथा रामचंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गरीब, निःसहाय, विकलांग एवं विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के लिए जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं रामचंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।

समारोह में राजद नेता सुनील साव, प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, रविकांत सिंह, शिवकुमार गुप्ता, विनोद कुमार, अशोक कुमार, डॉ- सुनील दत्त, नंदकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार अकेला, पंचम नारायण, डॉ. विजय सिंह, रामनिवास गुप्ता, दिलीप कुमार, प्रियरंजन मोदी, दिलीप कुमार गुप्ता, प्रो. आनंदी प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।